बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल'(The Big Bull) के कारण चर्चा में हैं. फिल्म में वह हर्षद मेहता के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 1992 में हुए स्टॉक एक्सचेंज स्कैम पर आधारित है. फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं और हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसकी काफी तारीफ़ हो रही है.



फिल्म का ट्रेलर तो एक ओर पसंद किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ इस फिल्म की तुलना पिछले साल आई वेबसीरीज स्कैम 1992 से हो रही है जो कि सेम विषय पर आधारित है. वेबसीरिज में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. ऐसे में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तुलना प्रतीक गांधी से होना लाजिमी है.हाल ही में अभिषेक ने इस तुलना पर एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने फिल्म वैसी बनाई है जैसे हम चाहते थे तो ये हम सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी है.उम्मीद है कि ऑडियंस भी 'द बिग बुल' की तुलना स्कैम 1992 से नहीं करेगी.दोनों अलग क्रिएशन हैं लेकिन इनके विषय एक हैं.'



अभिषेक ने ये भी कहा कि अजय देवगन और बॉबी देओल ने 2002 में भगत सिंह का किरदार निभाया था लेकिन दोनों की परफॉरमेंस की तुलना किसी ने नहीं की थी. स्कैम 1992 ने दर्शकों का काफी प्यार पाया है और इसे क्रिटिक्स ने भी सराहा है. हम उम्मीद करते हैं कि 'द बिग बुल' भी लोगों को पसंद आएगी. फिल्म 8 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.