बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का स्टारडम फिल्मों और एंडोर्समेंट से परे है, किंग खान खुद एक ब्रांड हैं. SRK का नाम दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक है. शाहरुख की लोकप्रियता उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साफ दिखाई देती है. पूरी दुनिया में शाहरुख की कितनी तगड़ी फैन फोलोइंग है इस बात से हर कोई वाकिफ है.
किंग खान की फिल्में ना सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका और इंग्लैंड में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करती हैं. लेकिन सिर्फ फिल्में ही वो जरिया नहीं हैं जहां से शाहरुख खान मोटी कमाई करते हैं. उनके पास एक प्रोडक्शन हाउस है साथ ही वो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट के लिए भी काफी रकम वसूलते हैं. तो चलिए यहां SRK की कमाई और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके निजी जीवन, फिल्मों और उनकी जर्नी के बारे में बहुत कुछ कहता है. इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान को 22.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जिसकी वजह से ये जगह कई बड़े ब्रॉन्ड्स के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. इस लिस्ट में 'बिग बास्केट' (Big Basket) जैसे कई नाम शामिल हैं. खबरों की मानें तो शाहरुख खान एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 80 लाख से 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.