Aryan Khan follows which religion: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले की शादी को 30 साल पूरे हो चुके हैं. शाहरुख़ और गौरी का नाम आज इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में लिया जाता है. आपको बता दें कि शाहरुख़ शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और गौरी (Gauri Khan) खान जहां मुसलमान हैं वहीं गौरी हिंदू हैं. हालांकि, किंग खान की मानें तो वो अपने बच्चो को यही नसीहत देते हैं कि वो इंडियन पहले हैं. आपको बता दें कि किंग खान के घर पर भी सभी त्योहार फिर वो चाहे ईद हो या होली- दिवाली पूरे धूम धाम से मनाई जाती है. 




 
हालांकि, इन सबके बावजूद यह सवाल अक्सर उठता रहता है कि शाहरुख़ और गौरी के बच्चे किसी धर्म में ज्यादा आस्था रखते हैं ?. एक बार किसी इंटरव्यू में गौरी खान से इस बारे में सवाल भी किया गया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘आर्यन अपने पिता शाहरुख़ खान से बेहद प्रभावित हैं और वो खुद को मुसलमान मानते हैं’. गौरी की मानें तो खुद आर्यन ने यह बात मानी है कि वो खुद को मुसलमान मानते हैं.  खुद के हिंदू और शाहरुख़ के मुसलमान होने  के सवाल पर भी गौरी ने खुलकर बात की थी. 




 
गौरी के अनुसार, उनके और शाहरुख़ के बीच एक परफेक्ट बैलेंस है. गौरी कहती हैं, ‘मैं शाहरुख़ के धर्म की इज्ज़त करती हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं उनका धर्म अपना लूं, ठीक इसी बात का ध्यान शाहरुख़ खान भी रखते हैं’. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो शाहरुख़ खान एक लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘पठान’ से कमबैक करने वाले हैं.  फिल्म की शूटिंग भी ज़ोरों पर चल रही थी लेकिन इस बीच आर्यन के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख़ ने शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया था. ख़बरों की मानें तो किंग खान फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग जल्द शुरू कर सकते हैं.


जब बच्चे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है-हिंदू या मुस्लिम? तो जानिए Shahrukh khan देते हैं क्या जवाब?


Shahrukh Khan Sister: गुमनामी की जिंदगी काट रही हैं Shahrukh Khan की बहन Shehnaz, इस दर्दनाक हादसे ने छिन लिया सबकुछ