Hema Malini Dharmendra Wedding: बात आज बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स धर्मेन्द्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जिनके किस्से आज भी मशहूर हैं. आज हम आपको इस चर्चित जोड़ी से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हेमा मालिनी को उस दौर के कई दिग्गज स्टार्स चाहते थे. इनमें राजकुमार से लेकर जितेंद्र, संजीव कुमार और धर्मेंद्र आदि शामिल थे. कहते हैं कि राजकुमार भी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने इस शादी के लिए मना कर दिया था. वहीं, जितेन्द्र ने भी हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी के घरवाले भी जितेन्द्र के नाम पर राज़ी थे. वहीं, हेमा भी एक्टर के साथ शादी के लिए राज़ी थीं. सबकुछ फिक्स होने के बाद हेमा और जितेन्द्र की शादी मद्रास के एक होटल में होना तय हुआ था. हालांकि, यह शादी होती, उससे पहले ही कहानी में एक ट्विस्ट आ गया था. असल में हेमा से शादी करने जा रहे जितेन्द्र की पहले से ही एक गर्लफ्रेंड शोभा कपूर थीं.
आपको बता दें कि शोभा वर्तमान में जितेन्द्र की वाइफ हैं. तो किस्सा कुछ यूं है कि जैसे ही शोभा को जितेन्द्र की शादी का पता चला तो वे सीधे धर्मेन्द्र के पास मदद मांगने पहुंच गईं. ऐसे में धर्मेन्द्र ने शोभा की मदद करने की ठानी और उन्हें लेकर सीधे मद्रास के उस होटल में पहुंच गए जहां जितेन्द्र और हेमा की शादी हो रही थी.
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस