Hema Malini Dharmendra Wedding Anniversary: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की कल यानी 02 मई को 42 वीं वेडिंग एनिवर्सरी थी. आपको बता दें कि साल 1980 को इस लीजेंड्री कपल ने शादी की थी. यह धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी, इससे पहले धरम पाजी की शादी प्रकाश कौर से हुई थी. बहरहाल, वेडिंग एनिवर्सरी के इस ख़ास मौके को और भी यादगार बना दिया है एक तस्वीर ने जो सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को साथ-साथ बैठे देखा जा सकता है. तस्वीर इनकी शादी के दौरान की बताई जा रही है जिसके साथ कैप्शन में 02 मई 1980 लिखा हुआ है. तस्वीर में आप हेमा मालिनी को माला पहने देख सकते हैं, इस दौरान एक्ट्रेस ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है. वहीं, धर्मेंद्र कुर्ते पजामे में नज़र आते हैं. तस्वीर देखकर समझ आता है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी खाना खाने के लिए बैठे थे.
तस्वीर में दो पंडित भी नज़र आते हैं जो खाना खा रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी है जिसमें हेमा मालिनी ने शूटिंग के दिनों से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था.
यह भी पढ़ें
IN PICS: डांस क्लास से निकली अनन्या पांडे को बच्चों ने घेरा, एक्ट्रेस का रिएक्शन जीत लेगा आपका दिल
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने शेयर की पीएम मोदी की बच्चे के साथ वीडियो, कहा- दिल खुश हो गया...