Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के हाल ही में दो सॉन्ग 'तालिबान' और 'जलेबी' रिलीज हुए हैं. इन दोनों हरियाणवी सॉन्ग को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. दोनों ही गाने में सपना चौधरी का अलग अंदाज देखने को मिला है. सपना चौधरी के लेटेस्ट गानें रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. रिलीज हुए सॉन्ग के साथ-साथ सपना चौधरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. सपना इस डांस वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग 'हवा कसूती' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को टशन हरियाणवी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

वीडियो में सपना चौधरी ब्लैक कलर के सलवार सूट में डांस करती नजर आ रही हैं. सपना ने अपने देसी डांस स्टाइल से स्टेज पर धमाल मचा दिया है. स्टेज के आस-पास मौजूद लोग भारी भीड़ को कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं. हजारो की संख्या में लोग सपना के स्टेज डांस परफॉर्मेंस को देखते और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को यूट्यूब पर 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में सपना चौधरी का लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहे है. इस हरियाणवी गाने को राजू पंजाबी और अनु कादयान ने गाया है. बोले एंडी दहिया ने लिखे हैं.

हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. सपना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''बरसात के मौसम में...आओ नाचें.'' सपना के इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सपना रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट भी रह चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें:

श्रुति मोदी का ED को खुलासा- रिया चक्रवर्ती करती थीं सुशांत के वित्तीय और प्रोफेशनल फैसले

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का बड़ा बयान, कहा- हर इंडस्ट्री में होते हैं अच्छे और बुरे दोनों पहलू