साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन को पिछले काफी दिनों से डेट कर रही हैं. अक्सर उन्हें विग्नेश के संग ही स्पॉट किया जाता है. इस कपल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अब लग रहा है जैसे कि ये इंतजार खत्म हो चुका हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस कपल की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें नयनतारा सिंदूर लगाए दिखाई दे रही हैं. दरअसल हाल ही में विग्नेश और नयनतारा को कालिकंबल मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया. इसी दौरान मंदिर से बाहर आते वक्त एक्ट्रेस को सिंदूर लगाए हुए देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नयनतारा ब्लू कलर का सूट पहने दिखाई दे रही हैं.


एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बना रखा है, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वो था एक्ट्रेस का सिंदूर. इस वीडियो को देखने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ये दावा कर रहे हैं कि इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि नयनतारा को विग्नेश भीड़ से कैसे बचा रहे हैं. इतना ही नहीं, बल्कि मंदिर के बाहर वेट कर रहे फैंस के संग भी इस कपल ने कुछ तस्वीरें क्लिक कराईं. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इस कपल को शादी की बधाइयां देने लगे हैं.






मालूम हो विग्नेश और नयनतारा ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी छुपाने की कोशिश नहीं की. अक्सर दोनों को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा गया. हालांकि अभी तक नयनतारा और विग्नेश की तरफ से शादी को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. अब फैंस को उस दिन का इंतजार है, जब ये कपल दुनिया के सामने अपनी शादी की घोषणा करेगा.


ये भी पढ़ें:- कंगना रनौत के शो में अली मर्चेंट का खुलासा, इस वजह से सारा खान के साथ नहीं चल पाया रिश्ता


ये भी पढ़ें:- लंबे समय से मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रही है आमिर खान की 25 साल की बेटी, सुपरस्टार ने हालत पर कही ये बात