Sapna Choudhary Funny Video: हरियाणी डांसर सपना चौधरी अपने लोकप्रिय गाने और धमाकेदार डांस के लिए पॉपलुर हैं. उनके ठुमकों को चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके हर शो में खूब भीड़ उमड़ती है. डांस के अलावा सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें वो अमेरिका से आए अपने दोस्त टिंकू के साथ दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद वो दोस्त को ऐसा थप्पड़ जड़ देती हैं कि उसकी हालत खराब हो जाती है. 


सपना चौधरी ने जड़ दिया ऐसा थप्पड़


सपना चौधरी का ये वीडियो बेहद मजेदार है, इसकी शुरुआत में सपना चौधरी एंट्री करती हैं और फैंस से बात करते हुए हरियाणवी में कहती हैं कि "हैलो दोस्तों ये है अपना दोस्त टिंकू और ये अमेरिका से आया है छोरा..." ये कहते हुए सपना टिंकू की छाती में थप्पड़ जड़ देती हैं, जिससे उसकी हालत खराब होती हैं वो कहते हैं 'ओह तेरी लग गई ओय..." ये देखते ही सपना की हालत खराब हो जाती हैं और वो वहां से चुपचाप भाग जाती हैं, देखिए सपना का ये फनी वीडियो-



सपना चौधरी का ये वीडियो फैंस को खूब हंसा रहा है और वो इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया "मार दिया होता छोरा..." तो वहीं एक और फैन ने हंसने का इमोजी शेयर करते हुए कहा "भाई को हॉस्पीटल लेकर जाओ.." सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. सोशल मीडिया पर उन्हें 4.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 


ये भी पढ़ें..


Karan Kundrra को अपने अग्रेशन से भुगतना पड़ेगा खामियाजा? कुंद्रा के गेम को डिकोड करने में लगें Jay Bhanushali


Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार