कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) के बीच नजदीकियों की खबरे बीते साल से चल रही हैं. इस पर दोनों ही एक्टर्स ने चुप्पी साध रखी है लेकिन इश्क छिपाए नहीं छिपता. और अब बॉलीवुड के एक और एक्टर हर्षवर्धन कपूर(Harshvardhan Kapoor) ने कुछ ऐसा कह दिया है कि विक्की और कैटरीना के राज़ पर से पर्दा उठ गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने दोनों के रिलेशन को लेकर जो कहा उससे सब हैरान है. 

करण जौहर के शो से शुरु हुई दोनों के प्यार की शुरूआतजब करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कैटरीना कैफ पहुंची थीं तो उनसे पूछा गया था कि उनके साथ किस एक्टर की जोड़ी अच्छी रहेगी तब कैटरीना ने विक्की कौशल का ही नाम लिया था. इसके बाद जब विक्की करण जौहर के शो में पहुंचे तो वो ये बात सुनकर काफी खुश हुए थे. इसके बाद दोनो को काफी बार साथ स्पॉट किया गया. दोनों के साथ वेकेशन पर भी जाने की खबरें थीं लेकिन इस पर दोनों ने ही कड़ी चुप्पी साध रखी थी.

क्या कहा हर्षवर्धन कपूर नेअब एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन कपूर पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया कि इंडस्ट्री का कौन सी ऐसी अफवाह है जो या तो सच है या फिर पीआर के लिए उड़ाई गई हैं. इस पर हर्षवर्धन का जवाब था कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के प्यार की खबर सच है. लेकिन दोनों का नाम लेकर बुरे फंसे हर्षवर्धन ने उसी समय ये भी कह दिया कि ये बात कहने के बाद अब कहीं वो मुश्किल में न आ जाएं. खैर जो भी हो...लेकिन इससे एक कहावत तो सच हो गई कि धुआं तभी उठता है जब कहीं आग लगी हो और इस बार ये आग कैटरीना और विक्की के दिलों में लगी है. 

ये भी पढ़ेंः दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी से ठीक पहले Nusrat Jahan ने शादी को ही बताया अमान्य तो Nikhil Jain पहुंचे कोर्ट, कही ये बात