प्री-वेडिंग पार्टी और संगीत सेरेमनी के बाद फाइनली रविवार को, हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी पारंपरिक गुरुद्वारा समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी की फोटो देखकर कहा जा सकता है कि इस कपल ने अपने स्पेशल डे को बेहद ट्रेडिशनल और सादगी से भरा रखा .


दूल्हा बने हरमन अपनी शादी के दिन गोल्ड वर्क वाली ब्लश पिंक शेरवानी में नजर आए. वहीं दुल्हन बनीं साशा ने भी गोल्ड  ऑप्शन ही चुना. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को डार्क मरून लहंगे के साथ कॉम्पलीमेंट किया और सभी की तारीफें भी पाईं. उन्होंने अपने मेकअप को सुपर नेचुरल रखा.





न्यूली मैरिड कपल को सेलेब्स दे रहे बधाई


हरमन और साशा अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स ने भी न्यूली मैरिड कपल को बधाई दी है.  शिल्पा शेट्टी ने भी इस जोड़ी की शादी की वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है और लिखा है, "बधाई # हरमन और # साशा .. यहां अनकंडीशनल लव,खुशी और हमेशा की दोस्ती के साथ एक नई शुरुआत हुई है. आपके लिए बेहद खुश हूं.”





राज कुंद्रा की डांस परफॉरमेंस देखकर खुश हुईं शिल्पा


बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और हरमन बवेजा बेस्ट फ्रेंड हैं. राज ने हरमन की सगाई के दौरान भी परफॉरमेंस दी थी.राज कुंद्रा, आमिर अली और आशीष चौधरी के साथ कोलकाता में शादी में शामिल भी हुए उन्होंने इस दौरान एनर्जी पैक्ड भांगड़ा भी किया. पत्नी शिल्पा शेट्टी उनकी परफॉरमेंस से सुपर इंप्रेस भी हुईं. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति राज कुंद्र के डांस की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हसबैंड एपरीसिएशन पोस्ट, हरमन संगीत में में डांस फ्लोर बर्न करते हुए OMG इस वीडियो को बार-बार देखकर मैं अपनी स्माइल रोक नहीं पा रही हूं. यह सुपर से ऊपर @राज कुंद्रा 9. किल्ड इट.”





ये भी पढ़ें

Salman Khan और Aishwarya Rai के साथ बनाना चाहते थे Bajirao Mastani, अधूरा रह गया संजय लीला भंसाली का सपना

Superhit Scene: जब एक रेस्टोरेंट में खाना छोड़ Aishwarya Rai खाने लगी थीं हरी मिर्च, आसपास बैठे लोग भी हो गए थे हैरान