Known Facts About Prabhas: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर प्रभास (Prabhas) आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म बाहुबली (Bahubali) से प्रभास देशभर में पॉपुलर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर प्रभास ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उनके फैंस आए दिन एक्टर का हैशटैग ट्रेंड करते रहते हैं. 2002 में तेलुगू फिल्म ईश्वर से प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्मों की बात करें तो पहली बार प्रभास एक्शन जैक्शन फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दिए थे. आज प्रभास के बर्थडे पर हम आपसे कुछ ऐसी बाते शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप शायद ही जानते होंगे. जैसे प्रभास का पूरा नाम क्या है या फिर अगर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम ना रखी होती तो क्या कर रहे होते.

ये है प्रभास का पूरा नाम

साउथ सुपरस्टार प्रभास का पूरा नाम बहुत कम लोग जानते हैं. बता दें साहो एक्टर का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू है. उन्होंने स्क्रीन के लिए सिर्फ प्रभास नाम ही चुना. प्रभास की गितनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में होती है.

राजकुमार हिरानी के हैं फैन

प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो खाने के बहुत ज्यादा ही शौकीन हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर एक्टिंग के क्षेत्र में उन्हें कामयाबी नहीं मिलती तो होटल बिजनेस की तरफ अपना रुख कर लिया होता. प्रभास को बटर चिकन और बिरयानी बहुत ही ज्यादा पसंद है.

5 साल से नहीं साइन की कोई नई फिल्म

प्रभास खुद को राजकुमार हिरानी का बहुत ही बड़ा प्रशंसक बताते हैं. प्रभास का कहना है कि उन्होंने राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस को 20 से भी ज्यादा बार देखी है. प्रभास हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ड डी नोरा का भी खुद को बहुत बड़ा प्रशंसक मानते हैं.

ये भी पढ़ें...

Malaika Birthday Celebration: Arjun Kapoor हैं साथ फिर भी बर्थडे पर इस शख्स को याद कर रही हैं मलाइका अरोड़ा, दूर होने पर नहीं करना चाहती सेलिब्रेट

Arjun Kapoor Wishes Malaika Arora: मलाइका के 48वें बर्थडे पर रोमांटिक हुए अर्जुन कपूर, शेयर कर दी ऐसी तस्वीर