Happy Birthday Asha Bhosle: सुरों की मल्लिका आशा भोसले के बिना सुर साम्राज्य का सफर पूरा नहीं हो सकता. वैसे तो मधुर आवाज से उन्होंने बॉलीवुड पर कई दशकों तक राज किया. लेकिन 90 के दशक की यादें उनके गानों के बिना रंगीन नहीं हो सकतीं.


87 साल की हो गईं आशा भोसले


आज आशा भोसले 87 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. बॉलीवुड के बेशकीमती हीरे के पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था. दीनानाथ खुद शास्त्रीय गायक और स्टेज अभिनेता थे. आशा के गायन में रूचि के पीछे पारिवारिक परिवेश की भी बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया. उन्हें हिंदी फिल्मों में गीत गाने का पहला मौका 1948 में ‘चुनरिया’ से मिला. उसके बाद उन्होंने पलट कर नहीं देखा. हिट गानों की फेहरिस्त में उनका नाम जुड़ता गया. मगर सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें मोहम्मद रफी के साथ गाने पर मिली.


1954 में दोनों की जोड़ी ने फिल्म बूट पॉलिश में 'नन्हे मुन्ने बच्चे' गाना गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. तीसरी मंजिल, उमरॉव जान और रंगीला समेत नया दौर जैसी फिल्में उनके कैरियर में मील का पत्थर हैं. हालांकि उन्होंने गायन की हर विधा में हाथ आजमाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. अब तक के फिल्मी सफर में आशा ने 16 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. मलयाम, बांग्ला समेत उन्होंने करीब 20 भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. गायन के क्षेत्र में दुनिया भर से उन्हें कई अवार्ड और उपाधियों से सम्मानित किया गया.


2008 में पद्म विभूषण से सम्मान


2000 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया. 2008 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया. साल 2011 में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड कराने पर उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. आशा भोसले को पिछले साल सलफोर्ड विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है. 2006 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ आशा ने मिलकर गाना गया. गाने के बोल ब्रेट ली ने खुद लिखे थे. बहुत कम लोगों को मालूम है कि आशा ताई अच्छी कुक हैं. उनके दुबई, मैनचेस्टर समेत दुनिया भर में रेस्टोरेंट हैं.


रिया चक्रवर्ती की तरफ से दर्ज FIR में सुशांत को प्रतिबंधित दवाइयां देने का भी आरोप


विवादों के बीच कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक देगी सुरक्षा