Gurdas Maan Postoned Canada Tour: भारत और कनाडा के बीच राजनीतिक तनाव के बीच गुरदास मान ने कनाडा में अपना म्यूजिक टूर अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोंड कर दिया है. टूर के प्रमोटर ने फेसबुक पर खुलासा किया कि उन्होंने कॉन्सर्ट को स्थगित करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा ये इस समय 'सबसे जिम्मेदार और आवश्यक कार्रवाई' थी. पंजाबी सिंगर गुरदास मान को 22 से 31 अक्टूबर के बीच कनाडा के वैंकूवर, टोरंटो, कैलगरी में परफॉर्म करना था और विन्निपेग में अपने टूर को एंड करना था.


गुरदास मान का कनाडा का टूर हुआ कैंसिल
इवेंट के प्रमोटर गुरजीत बल प्रोडक्शंस ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इस महीने होने वाला गुरदास मान का 'अखियां उडीकड़ियां' कनाडा दौरा स्थगित कर दिया गया है.हम समझते हैं कि यह खबर उनके फैंस के लिए निराशाजनक हो सकती है और हम किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं.''


उन्होंने आगे लिखा, "दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक अशांति के मद्देनजर और अप्रत्याशित परिस्थितियों के सावधानीपूर्वक विचार और इवैलूएशन के बाद ये फैसला किया हया है कि इवेंट को कैंसिल करना फिलहाल सबसे जिम्मेदार और जरूरी कार्रवाई है." .


 






उन्होंने कहा,“हम आयोजन में शामिल सभी लोगों द्वारा लगाए गए समय, प्रयास और प्रत्याशा को समझते हैं, और इस बदलाव के कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है. हम इवेंट के लिए ली गई रजिस्ट्रेशन फीस या टिकट खरीद को वापस करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. रिफंड प्रोसेस के बारे में डिटेल में जानकारी सीधे आपके साथ ईमेल/वेबसाइट/दूसरे कम्यूनिकेशन चैनल के जरिए शेयर की जाएगी.''उन्होंने आगे ये भी क्लियर किया कि कॉन्सर्ट स्थगित किया गया है और कैंसिल नहीं किया गया है.


क्या है भारत और कनाडा के बीच तनाव की वजह
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा अपनी संसद में खालिस्तान अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "विदेशी एजेंट" की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में अब तक की सबसे ख़राब स्थिति देखी जा रही है। उन्होंने यहां तक ​​दावा किया कि उनके पास खुफिया इनपुट और सबूत हैं कि निज्जर की मौत के पीछे भारत सरकार हो सकती है।


ये भी पढ़ें:  Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने किंग खान की बढ़ाई सुरक्षा, एक्टर को दी गई Y+ सिक्योरिटी