बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में जाह्नवी की आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का नया गाना रिलीज हुआ है गाने के बोल है 'डोरी टूट गईयां'. फिल्म गुंजन सक्सेना रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी पर बनी बायोपिक है. इस​ फिल्म में जाह्नवी एक खास अंदाज में दिखाई देंगी. इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.





फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो कैसे गुंजन का सपना पिता की मदद से साकार तो होता है, लेकिन ट्रेनिंग और उसके बाद एक महिला होने की वजह से उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन वो अपने सपने को टूटने नहीं देती. इस ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस ट्रेलर को देख खुद गुंजन सक्सेना ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने फिल्म में काम करने वाले हर कलाकार के काम को भी खासा पसंद किया है. गुंजन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.





हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंमे कहा, मेरे लिए ये बहुत पर्सनल फिल्म है और गुंजन मेरे लिए जाह्नवी कपूर नहीं थी बल्कि मेरी बेटी थी. गुंजन के पिता से मिलकर मुझे बेहद सुखद लगा बहुत दिनों तक मैंने उनकी बॉडी लेंगुएज को देखता रहा और फॉली भी किया. गुंजन के पिता बहुत इंटरेस्टिंग आदमी है उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. वो एक होशियार इंसान बता हैं जो बारीकियों पर काफी ध्यान देते हैं. सिर्फ यही नहीं, पंकज, जाह्रवी की मेहनत को देख भी इंप्रेस हो गए हैं. वे उन्हें एक मेहनती और बेहतरीन अभिनेत्री बता रहे हैं.





वीडियो को शेयर करते हुए खुद गुंजन सक्सेना लिखती हैं, आप के लिए बहुत सम्मान है पंकज त्रिपाठी. आपने क्या सटीक काम किया है. बड़ी ही खूबसूरती से फिल्म में पिता-बेटी की बॉन्डिंग को दिखाया गया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी की भी प्रशंसा की थी. उन्होंने बताया था कि जाह्रवी एकदम वैसे ही रिएक्ट कर रही हैं जैसे वो किया करती थीं. ऐसे में अब जब रियल लाइफ गुंजन सक्सेना फिल्म की तारीफ कर रही हैं.