टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार का निधन आज ही के दिन हुआ था. 12 अगस्त, 1997 को अंधेरी के जितेश्वर महादेव मंदिर के सामने उन्हें गोली मार दी गई थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. कहा जाता है कि गुलशन ने अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली के बदले रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जब अबू सलेम ने गुलशन कुमार को हर महीने 5 लाख रुपये देने के लिए कहा तो गुलशन ने मना कर दिया और कहा कि इतने पैसे देकर वह वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे.


गुलशन कुमार की मृत्यु के बाद, उनके बेटे भूषण कुमार ने टी-सीरीज की जिम्मेदारी संभाली है और आज भी टी-सीरीज उच्च स्तर पर है. कम लोग जानते हैं कि गुलशन कुमार के पिता चंद्रभान दुआ एक समय में दिल्ली के दरियागंज में जूस बेचा करते थे. गुलशन कुमार जूस की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाते थे और वहीं से उनके व्यवसाय को लेकर एक उम्मीद जगी. उसके बाद, जब वह 23 साल का थे, तब उन्होंने परिवार की मदद से एक दुकान संभाली और रिकॉर्ड और ऑडियो कैसेट बेचना शुरू किया. उसके बाद, उन्होंने नोएडा में अपनी कंपनी खोली और इसके तुरंत बाद वह म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गए.


उन्होंने अपने ऑडियो कैसेट व्यवसाय को 'सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड' नाम दिया, जिसे आज टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है. धीरे-धीरे वह म्यूजिक इंडस्ट्री के सफल बिजनेसमैन में शामिल हो गए और ऑडियो कैसेट्स में उनकी सफलता के बाद, गुलशन कुमार ने फिल्म उद्योग की ओर एक कदम बढ़ाया, जहां से उनका करियर शुरू हुआ. उनकी धर्म में भी बहुत रुचि थी और उन्होंने वैष्णो देवी आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन शुरू किया, जो आज भी जारी है.