Govinda की पत्नी Sunita का Krushna Abhishek की पत्नी Kashmera Shah पर फूटा गुस्सा, कहा-'परेशानी तो तब शुरू हुई थी जब घर में खराब बहू आ गई'
एबीपी न्यूज़ | 16 Sep 2021 08:15 PM (IST)
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) के बीच विवाद अब और बढ़ गया है. गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा है, ‘असल में तो घर में तनाव ही तबसे शुरू हुआ जब हम एक खराब बहू को लेकर आए थे’.
गोविंदा, सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक, गोविंदा
Krushna Abhishek-Govinda Fight: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा-मामी, गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में गोविंदा और सुनीता, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान कृष्णा शो से गायब रहे, इस घटना के बाद से ही सुनीता का पारा हाई हो गया था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार के बीच का विवाद कभी शांत नहीं होगा और वो कभी दोबारा कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहतीं.
सुनीता के ऐसा कहने के बाद कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने भी मामी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी और यहां तक कह दिया था कि ये सुनीता कौन है ?. बहरहाल, इन दोनों ही परिवारों के बीच विवाद अब और बढ़ गया है. कश्मीरा के कमेंट पर प्रतिक्रया देते हुए सुनीता ने कहा है कि, ‘असल में तो घर में तनाव ही तबसे शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे’. सुनीता ने आगे कहा, ‘एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग इतना बुरा बर्ताव कर रहे हैं’.
सुनीता आगे कहती हैं, ‘मेरे पास इन फालतू बातों के लिए समय नहीं है, मैं गोविंदा का काम देखती हूं और काफी बिजी रहती हूं, गोविंदा मुझे अक्सर मना भी करते हैं कि परिवार की बातें पब्लिक में ना आएं लेकिन कुछ लोग पब्लिसिटी के भूखे होते हैं और हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है. वो माफी मांगने को तैयार हैं, मैं कई बार पैच अप भी करने को तैयार हुई लेकिन हम हमेशा बुरी चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकते,हमारा भी सेल्फ रिस्पेक्ट है.' आपको बता दें कि साल 2018 में कश्मीरा के एक कमेंट ‘कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं’ पर भी काफी हंगामा मचा था. सुनीता ने कश्मीरा के इस कमेंट को अपने पति गोविंदा का अपमान माना था.