Govinda-Krushna Abhishek Conflict: बी-टाउन के मामा-भांजे यानी गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच लंबे समय से चल रही जुबानी जंग किसी से नहीं छिपी है. जब से उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने सेलिब्रिटी के नाचने पर मजाक उड़ाया था, तब से लेकर आज तक मामा-भांजे के रिश्तों में अक्सर कड़वाहट देखने को मिलती है. यही नहीं, एक इंटरव्यू में तो कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा को अपना सबसे बड़ा 'दुश्मन' भी करार दिया था


कृष्णा अभिषेक के 'दुश्मन' कहने पर गोविंदा ने जताई नाराजगी
दरअसल, मनीष पॉल संग बातचीत में गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक के उस स्टेटमेंट पर दुख जताया है, जब कॉमेडियन ने अपने मामा को 'दुश्मन' कहा था. गोविंदा ने कहा, "मैं बहुत कम टीवी देखता हूं, लेकिन एक बार मैंने टीवी पर उनके काम को देखने के बारे में सोचा और जब मैंने देखा, तो वह एक अभिनेता से पूछ रहे थे कि, क्या उनके पास कोई फिल्मी दुश्मन है, तब कृष्णा ने कहा था, 'मुझे जरूरत नहीं, मेरे घर में मेरे मामा हैं.' उनका स्टेटमेंट सुनकर मैं हैरान था और मुझे नहीं लगता है कि, किसी स्क्रीन राइटर के द्वारा लिखा गया था.' गोविंदा ने ये भी कहा, 'उन्होंने मान लिया है कि, उनके जीवन में जो भी गलत हो रहा है उसकी वजह मैं हूं.'


कृष्णा अभिषेक की माफी पर गोविंदा की प्रतिक्रिया
जब मनीष पॉल ने बताया कि, कृष्णा की माफी वाकई ईमानदार थी, तब अभिनेता ने इस पर कहा कि, फिर वह पर्सनली आकर उनसे क्यों नहीं मिले. गोविंदा ने कहा, 'ये ऑफ कैमरा भी दिखना चाहिए. उनकी अच्छी परवरिश हुई है, जो दिखती है, लेकिन उन्हें जानने की जरूरत है कि उनका लेखकों के द्वारा इस्तेमाल किया गया है और इस्तेमाल किए जाने की एक लिमिट होती है. वह पर्सनली मिलने की बजाय पब्लिक में माफी क्यों मांग रहे हैं'.


बता दें कि, कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने रोते हुए गोविंदा से माफी मांगी थी और कहा था कि, वह उन्हें बहुत याद करते हैं. साथ ही ये भी कहा था कि, उनके मामा पेपर्स और मीडिया की बातों पर न आएं. कृष्णा ने साझा किया था कि, वह चाहते हैं कि, उनके बच्चे गोविंदा के साथ खेले. खैर, गोविंदा के स्टेटमेंट से लगता है कि, अभी तक उनके बीच की लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. देखना होगा कि, उनकी लड़ाई कब तक चलेगी.