Neelam Govinda Break Up Reason: बात आज बॉलीवुड के एक चर्चित अफेयर की जिसने अपने समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. हम बात कर रहे हैं गोविंदा (Govinda) और नीलम (Neelam) की जिनकी जोड़ी ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्की रियल लाइफ में भी हिट थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इन दोनों के अफेयर के चर्चे एक समय जोरों पर थे. कहते हैं कि यदि गोविंदा की मां बीच में नहीं आई होतीं तो एक्टर नीलम से ही शादी कर लेते. आइए आपको बताते हैं गोविंदा और नीलम के अफेयर से जुड़ा यह किस्सा… गोविंदा और नीलम ने साल 1986 में आई फिल्म ‘इल्ज़ाम’ में सबसे पहली बार साथ में काम किया था. दर्शकों को इनकी जोड़ी जम गई जिसके बाद गोविंदा और नीलम ने बैक टू बैक 14 फिल्मों में काम किया था. ख़बरों की मानें तो गोविंदा पूरी तरह से नीलम पर लट्टू थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, एक्टर की पहले से ही सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से सगाई हो चुकी थी.
कहते हैं कि गोविंदा, सुनीता को छोड़ नीलम से शादी करना चाहते थे लेकिन उनकी मां इस बात के सख्त खिलाफ थीं. गोविंदा अपनी मां की कही बात टालते नहीं थे इसलिए उन्होंने सुनीता से शादी कर ली थी.