'बिग बॉस 13' की प्रसिद्ध प्रतियोगी शहनाज गिल, गायक टोनी कक्कड़ नये गाने 'कुर्ता पजामा' में साथ नजर आएंगे. टोनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने आगामी ट्रैक का विवरण साझा किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया की वीडियो में शहनाज भी हिस्सा हैं.


उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "कुर्ता पजामा, शहनाज गिल के साथ. 17 जुलाई को रिलीज होगी."



उन्होंने गाने का फस्र्ट लुक पोस्टर भी साझा किया, जिसमें शहनाज काले रंग के ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि टोनी एक फंकी ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं.


राहुल शेट्टी ने 'कुर्ता पजामा' सांग का निर्देशन किया है.


उल्लेखनीय है कि लोकप्रिय पंजाबी गायक जस्सी गिल 'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी शहनाज गिल के साथ मिलकर एक नया गाना बनाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल है 'कह गई सॉरी'. इस बारे में खुद बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खुलासा किया है.


सोशल मीडिया पर गाने के पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने कहा, "यहां नए आने वाले सांग का पोस्टर है. आशा करती हूं आपको यह पसंद आएगा."


इस सॉन्ग की बारे में बात करें तो 'कह गई सॉरी' के निर्देशक निरमन हैं.



संयोग से, 'बिग बॉस' के घर के अंदर जस्सी ने शहनाज को एक गायिका के रूप में सपोर्ट किया था. यहां तक कि उस वक्त उन्होंने शहनाज की प्रशंसा भी की जब उन्होंने अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रचार के लिए 'बिग बॉस' के घर का दौरा किया था.


बता दें कि इससे पहले शहनाज गिल दर्शन रावल के म्यूजिकल सिंगल 'भुला दूंगा' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं.