Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब्स का 81वें एडिशन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय इस प्रतिष्ठित इवेंट को होस्ट करेंगे. कॉमेडी सेंट्रल और नेटफ्लिक्स पर अपने स्टैंड-अप स्पेशल के लिए जाने जाने वाले, कोय ने हाल ही में 'फनी इज़ फनी वर्ल्ड टूर' शुरू किया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस बार सबसे ज्यादा बार्बी और ओपेनहाइमर ने कईं कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है. चलिए यहां जानते हैं ये अवॉर्ड कब और कहां आयोजित होंगे और भारत में इन्हें कब और कहां देखा जा सकता है.

गोल्डन ग्लोब्स 2024 कब और कहां होंगे आयोजितगोल्डन ग्लोब्स 2024 का आयोजन 7 जनवरी की शाम को अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किए जाने हैं. ये अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं. इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 81वां एडिशन होना है.  इस इवेंट का सीधा प्रसारण प्रतिष्ठित बेवर्ली हिल्टन से किया जाएगा.

भारत में कब और कहां देख सकते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का 81वां एडिशन 8 जनवरी, 2024 को भारतीय मानक समय (IST) सुबह 6:30 बजे होगा. विजेताओं की घोषणा IST के अनुसार सोमवार, 8 जनवरी को सुबह की जाएगी. भारत में लाइव  और लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होगा. ये सब्सक्रिप्शन बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 की ये है नॉमिनेशन लिस्ट81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में कॉमेडी और ड्रामा कैटेगिरी में नॉमिनेशन में ग्रेटा गेरविग की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर को काफी नॉमिनेशन मिले हैं. ये है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट

फ़िल्म कैटेगिरिज

  • सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचिवमेंट्स
  • बार्बी
  • गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
  • जॉन विक: चैप्टर 4
  • मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट 1
  • ओपेनहाइमर
  • स्पाइडर-मैन:एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
  • सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी
  • टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर

बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)

  • ओपेनहाइमर
  • किलर ऑफ द फ्लावर मून
  • पास्ट लाइव्स
  • मेइस्ट्रो
  • एनॉटॉमी ऑफ ए फॉल
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल)

  •  बार्बी
  • पुअर थिंग्स
  • होल्डओवर
  • अमेरिकन फिक्शन
  • मई दिसंबर
  • एयर

बेस्ट मोशन पिक्चर (एनिमेटेड)

  • द बॉय एंड द हेरेन
  • एलिमेंटल
  • स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
  •  सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी
  •  सुजुमे
  • विश

इनके अलावा भी कईं और कैटेगिरी में नॉमिनेशन किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:-4 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाला Dhoom का वो एक्टर जिसने सरेआम की थी Suicide की बात, नाम जानेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे