Godzilla x Kong Box Office Day 4: हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला x कॉन्ग' ने अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ पूरा बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. इस एक्शन साई-फाई फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के शानदार वीएफएक्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. 29 मार्च को रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म ने महज 3 दिनों में छप्परफाड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है. ये मूवी हर रोज डबल डिजिट नंबर में कमाई कर रही. इसी बीच अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं....


हाफ सेंचुरी के बेहद करीब पहुंची 'गॉडजिला x कॉन्ग'
'गॉडजिला x कॉन्ग' ने भारतीय सिनेमा पर अपनी धाक जमाई रखी है. इस हॉलीवुड फिल्म ने बॉकी हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही है.जी हां, ओपनिंग डे पर 13.25 करोड़ की कमाई कर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई कर रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने मंडे को कैसे कलेक्शन किया है. 



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' ने रिलीज के चौथे दिन 10:30 बजे रात तक 5.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. कल सुबह तक कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 

  • वहीं फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 44.55 करोड़ रुपये हो चुका है. 


कल तक ये फिल्म कमाई में हाफ सेंचुरी पार कर लेगी. फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार देखकर ये कहा जा सकता है कि हफ्ते भर के अंदर ये मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.


वर्ल्ड वाइड मचाई तबाही
बता दें ये फिल्म भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक है. वहीं वर्ल्ड वाइड भी इस फिल्म ने तबाही मचा रखी है. फिल्म खूब कमा रही है. रिलीज के महज 3 दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनिया भर में 1620 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है.



'गॉडजिला x कॉन्ग' का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म का सामना करीना की कॉमेडी फिल्म 'क्रू' से हुआ है.  वैसे तो दोनों की फिल्में अपनी अपनी जगह पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन इंडियन ऑडियंस इस हॉलीवुड फिल्म की दीवानी हुई पड़ी है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइन लगी हुई है. इसी का फायदा फिल्म को मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें: Crew Box Ofiice Day 4: क्या करीना की Crew मंडे कलेक्शन के मामले में तोड़ पाएगी उनकी ही 6 साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड, जानें चौथे दिन की कमाई