एक्ट्रेस नीना गुप्ता फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में उनकी बुक 'सच कहूं तो' रिलीज हुई है. जिसके बाद नीना एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. नीना ने अपनी किताब में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वहीं, इस स्टोरी में हम आपको नीना के उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बने खूबसूरत घर की झलक दिखाएंगे.

नीना उत्तराखंड की पहाड़ियों में बने अपने घर में काफी वक्त गुजारती हैं. अक्सर वो अपने पति, विवेक मेहरा, बेटी मसाबा गुप्ता और पालतू कुत्ते के साथ वहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहाड़ियों में टहलना, खेती करना और साधारण जीवन जीना नीना गुप्ता को काफी पसंद है.

नीना गुप्ता का ये घर उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में एक पहाड़ी के ऊपर है. ठंडी सर्दियों की सुबह वहां बेहद खूबसूरत होती है. नीना गुप्ता अक्सर अपनी हर सुबह यहीं देखती हैं. बाहर से उनका घर लकड़ी का है जो किसी महल से कम नहीं लगता. अंदर से, नीना का घर काफी ऑर्गनाइज्ड है. 

नीना गुप्ता के बेडरूम में फर्श से लेकर साज-सज्जा तक लकड़ी का प्रयोग किया गया है. सजावट के लिए अलग-अलग रंगों और लकड़ी के होने से, कमरा हर तरह से आरामदायक और खूबसूरत लगता है.

लिविंग रूम की बाहरी दीवारों पर पॉपिंग येलो पेंट ने अलग रूप दिया. इसके अलावा ज्यादातर पेस्टल और मिट्टी के रंगों वाले सोफा और रीगल फर्नीचर पर फ्लोरल प्रिंट ने हमारा ध्यान जरूर खींचा. नीना की ही तरह उनका घर भी बेहद खूबसूरत है. इसमें कोई शक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः

इतनी बड़ी हो गई है 'सोनपरी' की 'फ्रूटी', 21 साल बाद पहचान पाना है मुश्किल

Ranbir Kapoor को लेकर Sara Ali Khan ने कही थी ऐसी बात, जानकर हो जाएंगे हैरान