कोरोना महामारी से देश में हजारों लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं. मरीजों को अस्पताल में ना बेड मिल रहा है ना ऑक्सीजन. लेकिन इन हालातों में भी कुछ लोग कोविड की गंभीरता समझ नहीं रहे हैं. खबरों के मुताबिक पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को पुलिस ने कोरोना नियम तोड़ने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिर बाद में पुलिस ने उनका चालान काटकर उन्हें जमानत दे दी.

वीकेंड लॉकडाउन में कर रहे थे शूटिंग

गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर है. लाखों लोग उनके फैन है. लेकिन हाल ही में उन्हें कोरोना के नियमों को तोड़ते हुए पाया गया है. बताया जा रहा है कि गिप्पी पंजाब के पटियाला जिले के बानूर में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जहां वीकेंड लॉकडाउन लगा था. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर गिप्पी और उनके कई क्रू मेंबर्स को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पटियाला से किया गिप्पी को गिरफ्तार

खबरों के अनुसार पटियाला राजपुरा डिविजन के कराला गांव में अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उनके साथ उनकी पूरी टीम भी वहां मौजूद थी. इस बात की जानकारी किसी शख्स ने पुलिस को दी. जिसके बाद कारवाई करते हुए पुलिस ने शूटिंग के सेट पर छापेमारी की और गिप्पी ग्रेवाल के साथ अन्य क्रू मेंबर्स को भी गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि कई देर थाने में रखने के बाद गिप्पी को जमानत तो दे दी गई. लेकिन पुलिस पुलिस ने एक्टर पर कार्रवाई करते हुए चालान भी काटा.

ये भी पढें-

प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन की खबरों पर भड़कीं ileana d'cruz, कहा - पता नहीं कौन फैलाता हैं ऐसी फेक न्यूज

स्नेहा वाघ के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन, एक्ट्रेस ने याद में लिखा दिल छू लेने वाला नोट