Rekha in Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में 'सई' और 'विराट' की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं, इस वक्त शो में सई और विराट के लव एंगल में सई कन्फ्यूज नज़र आ रही हैं. ऐसे में 'पाखी' यानी पत्रलेखा मौके का फायदा उठा रही है. वहीं, इस शो के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि सीरियल में एक बार फिर बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की एंट्री होने जा रही है.
कह सकते हैं कि 'गुम है किसी के प्यार में' शो के अंदर एक नया ट्विस्ट आने वाला है. जल्द ही विराट और सई के बीच हनीमून ट्रैक दिखेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इस सीरियल में रेखा दिखाई देने वाली हैं. शो में रेखा, विराट और सई को प्यार की क्लास देंगीं. आपको बता दें कि आने वाले नए ट्रैक का प्रोमो वीडियो भी शूट किया जा चुका है.
वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि रेखा 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आएंगी. इससे पहले वो शो के प्रोमो में दिखाई दे चुकी हैं. सीरियल के लॉन्च पर ही मेकर्स को रेखा का साथ मिल गया था. उस वक्त भी रेखा वाले प्रोमो को फैंस ने काफी पसंद किया था. बात करें टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की तो ये शो की कहानी विराट, सई और पत्रलेखा उर्फ पाखी के लव ट्रायंगल पर बेस्ड है. दर्शक इस शो को खूब प्यार दे रहे हैं. अब दर्शक अपने पसंदीदा प्रोग्राम में रेखा को देखेंगे तो ये उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः
Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video
शादी से पहले भी कई बार Yami Gautam अपने इंडियन लुक से फैंस को कर चुकी हैं घायल