Deepika Padukone Siddhant Chaturvedi: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गहराईयां’ (Gehraiyaan) को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के ऊपर कई इंटिमेट सीन्स फिल्माए गए हैं जिसके चलते भी यह फिल्म चर्चाओं में है.
हाल ही में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म को देखकर उनके घर वालों का कैसा रिएक्शन था. आपको बता दें कि ‘गली ब्वॉय’ और ‘बंटी और बबली 2’ के बाद ‘गहराईयां’ सिद्धांत की तीसरी फिल्म है.
एक्टर कहते हैं, ‘मेरे पेरेंट्स काफी मैच्योर हैं लेकिन मैं काफी शर्मीला हूं. इसलिए इस बारे में पेरेंट्स से बात करने में मैं थोड़ा असहज हो जाता हूं. मेरे पेरेंट्स ने यह फिल्म देखी है और उन्हें पसंद भी आई है. हालांकि, फिल्म को लेकर मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है क्यूोंकि पेरेंट्स और आपके बीच एक बाउंड्री होती है और मुझे नहीं समझ आता कि इसे कैसे पार करूं, फिल्म देखने के बाद मेरे पिता इसमें मेरी परफॉरमेंस को लेकर मुझसे बात करने आए थे लेकिन मैने उनसे कहा- नहीं ठीक है कोई बात नहीं’.
Gehraiyaan के सेट पर डायरेक्टर ने कर दी थी Ananya Pandey की 'बेइज्ज़ती', हैरान रह गई थीं