बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना है. पिच पर चौके छक्के और लगाते कई क्रिकेटर्स ने प्यार की पिच पर भी अपनी शानदार इबारत लिखी. उन्हीं में से एक जोड़ी है क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की. वेलेंटाइन्स डे पर गीता बसरा ने बताया है कि बहुत ही लंबा इतंजार कराने के बाद उन्होंने हरभजन सिंह से शादी के लिए हामी भरी थी. यहां जानिए कैसे हुई थी दोनों के प्यार की शुरूआत.


गीता के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए भज्जी



क्रिकेट के मैदान पर अपनी बॉलिंग से अच्छे अच्छों को क्लीन बोल्ड करने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह को एक्ट्रेस गीता बसरा ने पहली ही नजर में क्लीन बोल्ड कर दिया था. गीता जहां बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहीं थी, वहीं हरभजन इंडियन क्रिकेट टीम के मशहूर बॉलर थे.


पहली नजर का प्यार थीं गीता



हरभजन को गीता से पहली ही नजर में प्यार हो गया था. दोनों दोस्त बने और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. भज्जी को यकीन था कि गीता ही उनकी वाइफ बनेंगी. लेकिन गीता को मनाना इतना आसां नहीं था. इसके लिए भज्जी को कई पापड़ बेलने पड़े और आखिरकार करीब 11 महीने बाद गीता ने भज्जी के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया.


गीता को कॉफी डेट के लिए किया इनवाइट



एक इंटरव्यू के दौरान भज्जी ने बताया था कि उन्होंने गीता पर फिल्माया गया गाना ‘अजनबी’ देखा, जिसे देखकर ही वो गीता पर अपना दिल हार बैठे. भज्जी को अपने एक दोस्त से गीता का नंबर मिल गया, फिर क्या था बिना देर किए भज्जी ने गीता को मैसेज कर कॉफी के लिए इनवाइट किया. लेकिन ये सब इतना आसां नहीं था. गीता ने भज्जी के मैसेज को कोई जवाब नहीं दिया.


गीता ने भज्जी को दी मैच जीतने की बधाई





इस दौरान भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता, ये क्रिकेटर हरभजन की जिंदगी के लिए बेहद खास बन गई. दरअसल टीम की जीत के लिए गीता ने भज्जी को मुबारकबाद दी. और यहीं से दोनों की दोस्ती हो गई. गीता ने भज्जी से IPL टिकट मांगे, और भज्जी ने अपनी लेडी के लव के लिए टिकट अरेंज कर दिए. इसके बाद गीता ने शुक्रिया अदा करने के लिए एक दिन  भज्जी को कॉफी के लिए पूछा, भला भज्जी हां कैसे नहीं करते वो तो इसी दिन का इंतजार कर रहे थे. भज्जी ने कॉफी के लिए फोरन हां कर दी.


11 महीनें बाद गीता ने कुबूल किया भज्जी का प्यार



हरभजन और गीता की दोस्ती की शुरूआत तो हो चुकी थी लेकिन गीता उन दिनों किसी रिलेशनशिप में ना पड़ कर अपने फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहती थीं. गीता के दोस्त भी भजेजी की काफी तरीफें करते थे, जिसके बाद गीता ने करीब 11 महीने बाद भज्जी के प्यार को कुबूल किया.


साल 2015 में गीता और हरभजन की शादी हुई. इस शादी में खेल और बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए थे. भज्जी और गीता की एक बेटी हिनाया है.