बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. तभी तो उनके फैंस काफी समय से उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहा है. हालांकि देश भर से लॉकडाउन हटा दिया गया है फिर भी लोगों की जिंदगी को नॉर्मल होने में वक्त लगेगा. ऐसे में आम जनता की ही तरह शाहरुख खान भी अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त घर पर ही परिवार के साथ बिता रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में लॉकडाउन के दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा इस बारे में बात की.

गौरी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि- 'काफी समय के बाद लॉकडाउन की वजह से पूरा परिवार एक साथ एकट्ठा हुआ है. एक तरह से सबकी जिंदगी थम गई, लेकिन फिर भी काम चल रहा है. सुहाना अपनी ऑनलाइन क्लासेज में बिजी रहती है. आर्यन का कॉलेज हाल ही में खत्म हुआ है तो वो इस वक्त खूब मस्ती कर रहा है. अबराम का स्कूल स्टार्ट हो गया है. अबराम के लिए ये सब कुछ काफी नया है. उसकी उम्र के बच्चों के लिए ये काफी मुश्किल है. हम सभी इस वक्त को बहुत एंजॉय कर रहे हैं.'

वहीं इस इंटरव्यू में गौरी ने शाहरुख खान के बारे में भी बात की और कहा- 'लॉकडाउन में शाहरुख ने काफी कुकिंग की. वो एक बहुत अच्छे कुक हैं. कोरोना वायरस की वजह से हमने काफी समय से बाहर के कुछ भी खाना ऑर्डर नहीं किया. शाहरुख ही हम के लिए खाना बना रहे हैं और हम सब एंजॉय कर रहे हैं.'