Gauahar Khan shut down trolls: गौहर खान (Gauahar Khan) अपनी हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर देती हैं. हाल ही में गौहर ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं जो अक्सर शादीशुदा/ वर्किंग वुमन से पूछे जाते हैं. गौहर से भी अक्सर पूछे गए सवालों में एक था-आपके बच्चे कब होंगे?
इसका गौहर ने जवाब दिया-जब अल्लाह चाहेगा. दूसरा सवाल था-आप अपने ससुराल वालों के साथ क्यों नहीं रहती हैं? गौहर ने जवाब दिए-मैं और मेरे पति वो चीज़ें चुनते हैं जो हमें सूट करे और सही लगे. तीसरा सवाल था-आप शादी के बाद से लगातार काम क्यों कर रही हैं? गौहर ने इसका जवाब दिया-मैं पिछले 20 साल से काम कर रही हूं, तब तक करती रहूंगी जब 80 की हो जाऊंगी. इंशाअल्लाह. इसके बाद गौहर ने वीडियो के अंत में मैसेज दिया-जियो और जीने दो.
ये भी पढ़ें:
फ्लाइट में गौहर खान और हिना खान का हुआ मिनी बिग बॉस 14 रियूनियन, देखें वीडियो