साल 2020 में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे इसी में से एक कपल है गौहर खान और जैद दरबार. दोनों ने साल के आखिरी दिनों में शादी करके अपने फैंस को खुशखबरी दी. 25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार ने मुंबई में शादी की. यही नहीं शादी के दौरान गौहर खान और जैद दरबार ने क्यूट फोटो अपने फैन्स के लिए भी शेयर करते नजर आए. नए साल के मौके पर गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए बैक टू बैक दो वीडियो शेयर की है. जिसमें दोनों कपल बेहद प्यारे लग रहे हैं.
दोनों इस दिनों एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम गुजार रहे हैं. हाल ही में गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की है. स्टोरी के जरिए गौहर खान ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है. साथ ही गौहर खान ने हाल ही में अपने फैंस के लिए अपनी वेडिंग का ट्रेलर शेयर किया है. जिसमें को अपने दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं. साथ ही अपने पति के साथ इस्टाग्राम रील भी बनाती दिखाई दीं.
गौहर खान और जैद दरबार ने आयुष्मान खुराना के गाने ‘ये मोह-मोह के धागे’ पर वीडियो बनाया. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में ये मोह-मोह के धागे गाना बज रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा, 'जब दूल्हा दुल्हन से मिला.' इस वीडियो को जैद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं गौहर.'