Ganpati Visarjan: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इस साल भी गणेशोत्सव का जश्न धूमधाम और पूरे जोश के साथ मनाया. पति राज कुंद्रा भले ही इन दिनों जेल में बंद हों लेकिन शिल्पा शेट्टी के चेहरे पर बप्पा के आगमन और फिर उनकी विदाई का जोश पहले जैसे ही दिखा. शिल्पा शेट्टी ने अपने घर के बाहर परिसर में रखे गए पानी से भरे बड़े से ड्रम में अपने डेढ़ दिन के बप्पा का विसर्जन किया.

पिछले कुछ सालों से शिल्पा शेट्टी इसी तरह से इको-फ्रेंडली अंदाज में विघ्नहर्ता का विसर्जन करती आ रही हैं. बप्पा की विदाई से पहले शिल्पा शेट्टी ने घर के अंदर अपने परिवार के साथ गणपति की पूजा अर्चना की. इसके बाद जब विदाई का वक्त आया तो पारंपरिक कपड़ों में सजी शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां सुनंदा, अपने दोनों बच्चों विहान और शमिशा के साथ इमारत के परिसर में पूरी आस्था के साथ आरती की. आरती के दौरान शिल्पा शेट्टी का उत्साह देखते ही बन रहा था.

आरती में वो नाचती-झूमती और जोर-जोर से 'गणपति बाप्पा मोरया' के नारे लगाती भी नजर आईं. शिल्पा शेट्टी ने आरती के खत्म होने के बाद बाप्पा की आखिरी विदाई के तौर पर जोर से जमीन पर नारियल फोड़ा और अपनी एक सहेली के साथ बाप्पा को उठाकर विसर्जन के लिए कृत्रिम‌ तालाब की ओर बढ़ीं. अपने इको-फ्रेंडली बप्पा को पानी में विसर्जित करने‌ के बाद शिल्पा ने‌ फिर से जोर-जोर से 'गणपति बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या' के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली की अदालत ने पुलिस से मांगा जवाबShilpa Shetty News: शिल्पा शेट्टी ने कुछ यूं किया अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत