बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों से एक रही 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में बॉबी का किरदार निभाने वाले ओलंकिओटन जीबोलावो लुकस का निधन हो गया. इस फिल्म के प्रोड्यूसर रहे फरहान अख्तर ने लुकस के निधन पर दुख व्यक्त किया है. इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी थे. फुकरे साल 2013 की सुपरहिट फिल्म थी.

फरहान अख्तर ने लुकस की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर दुख जताया. उन्होंने लिखा,"फुकरे फिल्म फ्रेंचाइजी में बॉबी का रोल निभाने वाले एक प्यारे सदस्य ओलंकिओटन जीबोलावो लुकस का निधन हो गया. उनके परिवार के लिए संवेदनाएं. आपको हमेशा याद किया जाएगा. आपकी आत्मा को शांति मिले."

फैन ने दी श्रद्धांजलि

फरहान की इस पोस्ट पर एक फैन ने फिल्म में लुकस के किरदार को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. फैन ने लिखा,"मोर वाले सीन में थे... और जब वह अंडरपास में चूचा को पकड़ने के लिए भागते हैं.. यादगार पल.. दुख हो रहा है." फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया था. फुकरे में अली फजल, पुल्कित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मंजोत सिंह अहम रोल में थे.

यहां देखिए फरहान अख्तर का ट्वीट-

साल 2017 में आया सीक्वल

पहली फिल्म की सक्सेस के बाद साल 2017 में इसकी फ्रेंचाइजी 'फुकरे रिटर्न' आई. इस फिल्म को भी सफलता मिली. इसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई, जो पैसा कमाने के आसान तरीके पर काम करते हैं.

फिल्म पर बनी एनिमेटेड सीरीज

साल 2019 में फिल्म पर आधारित एनिमेटेड सीरिज 'फुकरे बॉयज' आई. इस सीरीज को एक्सेल एंटरटेनमेंट और डिस्कवरी किड्स इंडिया ने प्रोड्यूस किया. इसके एपिसोड 12 अक्टूबर 2019 को डिस्कवरी किड्स इंडिया पर ऑन एयर किया गया. इस सीरीज में हनी, चूचा, लाली और भोली पंजाबन को एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया.

ये भी पढ़ें-

Birthday Special: जावेद अख्तर ने अपनी गीतों के जरिए दिखाई जिंदगी, इन फिल्मी गानों में दिखी इसकी झलक

अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' का ट्रेलर लॉन्च, इस सामाजिक मुद्दे को उठाती है फिल्म