Akshay Kumar Fees in Crores: सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj). फिल्म की अब तक की कमाई 84 करोड़ रुपए और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फीस 60 करोड़ रुपए. बच्चन पांडे का कलेक्शन 68 करोड़ और अक्षय की फीस 99 करोड़. जी हां, अक्षय कुमार को यू हीं बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार नहीं कहते. ये इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से हैं. कई बार तो ऐसा भी देखने मिला है कि इनकी फीस फिल्म के कुल बजट से भी ज्यादा होती है.

 

वहीं कई बार इनकी फीस इतनी ज्यादा थी कि फिल्म इसके बराबर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी नहीं कर सकी. सम्राट पृथ्वीराज का कुल बजट था 175 करोड़ जिसने अब तक सिर्फ 84 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके लिए अक्षय ने 60 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. अगर फिल्म के कलेक्शन से अक्षय की फीस निकाल दी जाए तो फिल्म ने महज 24 करोड़ ही कमाए हैं.



 

बच्चन पांडे फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 68 करोड़, जबकि सिर्फ अक्षय ने ही फिल्म के लिए 99 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. फिल्म की कमाई अक्षय की फीस तक नहीं निकाल सकी. 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 120 करोड़ का नुकसान हुआ था. अतरंगी रे को 40 करोड़ में तैयार किया गया था, जिसके लिए अक्षय ने पूरे बजट से आधी यानी 27 करोड़ रुपए तो सिर्फ फीस ली थी.



 

फिल्म के डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 200 करोड़ में खरीदे थे, जिससे फिल्म फायदे में रही थी. बेलबॉटम के लिए अक्षय ने कुल बजट से भी ज्यादा फीस ली थी. फिल्म का बजट था 70 करोड़ और अक्षय की फीस थी 117 करोड़. 195 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सूर्यवंशी फिल्म के लिए अक्षय ने सिर्फ 25 करोड़ रुपए फीस ली थी. ये कोरोनाकाल के बाद अक्षय की सबसे कामयाब फिल्म थी, जिसके इन्होंने सबसे कम फीस ली थी.