गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी स्टारर रामायण को दंगल टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. इस शो ने राम-सीता की भूमिका में गुरमीत-देबिना को काफी लोकप्रियता दिलाई. लेकिन रावण की भूमिका में दिखे अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा के शक्तिशाली प्रदर्शन ने भी अपनी छाप छोड़ी.


अखिलेन्द्र मिश्रा का फिल्मी और टीवी करियर बहुत लंबा है. उन्होंने कई फिल्मों और शो में अपने अभिनय से दर्शकों का जीता है. इसके अलावा, रामायण में रावण की भूमिका जितनी लोकप्रिय हासिल हुई थी. इसी तरह की लाइमलाइट उन्हें चंद्रकांता में क्रूर सिंह की भूमिका निभाने के दौरान मिली थी. साथ ही यह भी कहा जा सकता है कि 1995 में आए शो चंद्रकांता ने अखिलेन्द्र के करियर को गति दी. क्रूर सिंह की भूमिका में अखिलेन्द्र बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हुए.


अजीबोगरीब और डरावने लुक के कारण वह लोगों के निशाने पर रहे. हालांकि, उनके अभिनय में भी कोई कमी नहीं थी. वह 2013 के महाभारत में कंस भी बने. अखिलेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल उड़ान से की थी, जो 1990 में आई थी. तब वह कई फिल्मों में भी दिखाई दिए. उनकी फिल्मों की बात करें तो इनमें सरफरोश, लगान, लाल सलाम, गंगाजल, परवाना, ये दिल, हलचल, वीर जारा, किडनैपिंग, फिदा, दिल्ली 6, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं. अखिलेंद्र लगान में अर्जन की भूमिका में काफी लोकप्रिय हुए. उनके शक्तिशाली प्रदर्शन ने सभी को उनका दीवाना बना दिया. वहीं, सरफरोस में मिर्ची सेठ की भूमिका को भी बहुत सराहा गया.


इसके साथ ही, अखिलेन्द्र मिश्रा ने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है. उन्होंने रामायण में रावण की भूमिका निभाई. हालांकि, रामानंद सागर की रामायण में, अरविंद त्रिवेदी ने रावण की भूमिका को इस हद तक पहुंचाया कि दर्शकों ने इस भूमिका के लिए किसी अन्य कलाकार को स्वीकार नहीं किया. यह भी सच है कि अरविंद त्रिवेदी और अखिलेन्द्र मिश्रा के बीच तुलना नहीं की जा सकती. दोनों अलग-अलग पैमानों के अभिनेता हैं.


यहां पढ़ें


'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के दूसरे सीजन को मिली सफलता के बाद तीसरे सीजन को मिली हरी झंडी!