पॉपुलर शो फ्रेंड्स अपने बिल्कुल नए अवतार में रिलीज होने वाला है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसका टीजर भी सामने आ चुका है. इस टीजर में जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड शिमर की दोस्ती एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. टीजर की शुरुआत ही ऐसे होती है कि दोस्ती की एक नई कहानी नजर आती है.


टीजर की शुरुआत इन सभी सितारों की बैक क्लिप से होती है. क्लिप की शुरुआत शो के थीम सॉन्ग इंस्ट्रूमेंटल वर्जन से होती है जो है- I'll be there for you. मेकर्स इसमें एपिसोड का नाम भी अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में देते हैं. इस शो का प्रीमियर एचबीओ मैक्स पर 27 मई को किया जाएगा. जेनिफर एनिस्टन के कातिलाना लुक को देखने के लिए फैन्स बेहद उत्सुक हैं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी टीजर शेयर किया है.






इस शो को लेकर फैन्स की उत्सुकता इस बात से लगाई जा सकती है कि टीजर के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. इसमें जेनिफर के डायलॉग को भी लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.


















इतना ही नहीं शो के प्रीमियर के मौके पर भी की खास मेहमान शामिल होंगे. इसमें लेडी गागा, जस्टिन बीबर, सिंडी क्रोफोर्ड, लैरी हैंकिन, जेम्स माइकल टेलर, मलाला यूसुफजई, थॉमस लेनॉन, क्रिस्टिना पिकल्स का नाम शामिल है. फ्रेंड्स सबसे पहले 1994 से 2004 के बीच एनबीसी पर एयर किया गया था. इसे डेविड क्रेन, मार्टा कॉफमैन ने बनाया था. शो को 2002 में प्राइम टाइम बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए एम्मी अवॉर्ड भी मिला था.


ये भी पढ़ें


जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो


ईद के लिए परफेक्ट दिखा Gauhar Khan का मल्टीकलर शरारा तो व्हाइट सूट में Huma Qureshi ने दिखाया ऐसा अंदाज़