अपना फेवरेट खाना कौन नहीं खाना चाहता और अगर फेवरेट खाने में गोलगप्पे, पिज्जा की बात आ जाए तो हर किसी के मुंह में पानी आना लाजमी है चाहे फिर वो टीवी ही स्टार क्यों न हो जो हर टाइम अपनी डाइट के प्लान पर ही पूरे दिन का खाना खाते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही टीवी सितारों और उनके फेवरेट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


हिना खान





इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है हिना खान का जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा गंभीर रहती हैं. हिना खान को कश्मीरी वाजवान और मुलगई चिकन खाना बहुत पसंद आता है. वाजवान को चखने के लिए तो हिना खान हमेशा ही तैयार रहती हैं.


पार्थ समथान





टीवी एक्टर पार्थ को भी बिरयानी खाने में बहुत मजा आता है. चिकन बिरयानी के आगे तो पार्थ समथान सब कुछ भूल जाते हैं.


आशा नेगी





आशा नेगी को भी बाहर का खाना बहुत पसंद आता है. आशा नेगी हमेशा चॉकलेट खाने के लिए तैयार रहतीं हैं. इसके अलावा आशा नेगी को बटर चिकन, सीफूड और चावल बहुत पसंद आते हैं. आशा नेगी तेज मिर्च मसाले वाले पकवान मजे से खाती हैं.


करण वाही





टीवी एक्टर करण वाही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. करण वाही को इटैलियन फूड बहुत पसंद है. इटैलियन खाना खाने के लिए करण वाही कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाते हैं.


सनाया ईरानी





टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी अपनी फिटनेट को लेकर काफी एक्टिव रहती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनाया ईरानी एक नंबर की फूडी हैं. सनाया ईरानी गोलगप्पे और सेवपुरी पर जान छिड़कती हैं. इसके अलावा वो घर के खाने को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं.