कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद को लोगों ने मसीहा का नाम दिया. उन्होंने मजदूरों और कामगारों को लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से उनके शहर और गांव सुरक्षित भेजा. इसके लिए उन्हें राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के सम्मान मिल चुके हैं.


सोनू सूद को एक बार फिर एक और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिला है. हाल में सोनू सूद को फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवार्ड 2021 दिया गया. इस अवार्ड की एक तस्वीर और अपनी फीलिंग्स को सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. इस अवार्ड में सोनू सूद को कोविड-19 हीरो बताया गया है.


यहां देखिए सोनू सूद का ट्वीट-





सोन सूद ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए आभार जताया है. सोनू ने इस अवार्ड को वर्चुअल तौर पर हासिल किया. सोनू सूद के इस ट्वीट पर पर फैंस कमेंट कर बधाई दे रहे हैं और उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों और कामगारों के लिए उनके घर जाने के लिए बसों और हवाईजहाज की व्यवस्था की थी.


अब लोगों का ईलाज करवा रहे हैं सोनू सूद


इसके अलावा, सोनू सूद इन दिनों कई बीमार लोगों का इलाज करवाते दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें एक वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,"यह हुई ना बात. मुबारक हो." उन्होंने गोविंद अग्रवाल का इलाज करया जिसके बाद ये शख्स आज खुशहाल जिंदगी बिता रहा है.


यहां देखिए वीडियो-





लीवर ट्रांसप्लांट करवाया


गोविंद अग्रवाल का सोनू सूद ने लीवर ट्रांसप्लांट करवाया जिसके बाद गोविंद ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि, ‘सोनू सूद की वजह से मैं आज इस काबिल हूं कि मैं अपने घर में अराम से जा सकूं, इसलिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.’


ये भी पढ़ें-


Ok Computer Review: अजीब रोबोट की कहानी में दम नहीं, राधिका आप्टे की वेबसीरीज करती है निराश


सुशांत सिंह की बहन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, रिया चक्रवर्ती ने गलत दवाई देने का आरोप लगाया था