फिल्मफेयर ने पहली बार Flyx Filmfare OTT Awards की शुरुआत की. ये अवार्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली वेब सीरीज, फिल्म, कलाकारों, फिल्ममेकर्स और स्क्रिप्ट राइटिंग समेत कई कैटेगरी में दिए जाते हैं. शनिवार शाम पहली बार Flyx Filmfare OTT Awards का आयोजन हुआ. इस अवार्ड्स सेरेमनी में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिला.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये अवार्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'रात अकेली है' के लिए मिला. इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया. इस फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे भी लीड रोल में थीं. बेस्ट एक्टर(मेल) केटेगरी में वेब ऑरिजनल फिल्म 'रात अकेली है' के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'बैरोट हाउस' के लिए अमित साध, 'कानपुरिए' के लिए अपारशक्ति खुराना, 'भोसले' के लिए मनोज बाजपेयी और 'चिंटू का बर्थडे' के लिए नॉमिटेड हुए थे.


 डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म


ये अवार्ड जीतने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने कहा,"मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें बहुत सारें टैलेंट निकल कर आए हैं. एक्ट्रेस, डायरेक्टर्स, कैमरामैन जैसे महान टैलेंट या पूरी टीम हो. सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी है कि ओटीटी एक बहुत ही डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म है."


थिएटर की तरह नहीं है ओटीटी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा,"जिसमें चाहे जितने भी बड़े स्टार की फिल्म की आ जाए, अगर उनको (व्यूवर्स) को लगता है यह फिल्म अच्छी है और उनको देखनी चाहिए, तो वो देखते हैं. यह थिएटर की तरह नहीं है कि 5-5/2 स्क्रीन के सामने बैठ गए और बाकि जो फिल्म है उनके बारे में पता ही नहीं है, जबकि वो फिल्में बहुत अच्छी भी होती हैं. ओटीटी सबके साथ न्याय करता है."





बतौर एक्टर अच्छा साल 2020

नवाजुद्दीन ने आगे कहा,"2020 नो डाउट सबके लिए बहुत ही दर्दभरा साल रहा है, लेकिन बतौर एक्टर मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है क्योंकि मेरी 2-3 फिल्म ओटीटी पर आई और लोगों ने सराहना किया और 'रात अकेली है' और 'सीरियस मेन'. मुझे खुशी है कि लोग इस तरह की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें-


Video: अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने किया विश


सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में खर्च हो चुके हैं 5 करोड़ रुपये, जनता के करोड़ों रुपये स्वाहा पर अब तक नतीजा नहीं