डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' के फैंस दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इस सीरीज में फैंस को काफी मज़ेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा. वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में हिम्मत सिंह की कहानी को सबसे पहले दिखाया जाएगा कि कैसे हिम्मत सिंह आरएंडएडब्ल्यू के एजेंट बनते है. इस बीच मेकर्स ने शो स्पेशल ऑप्स 1.5 की घोषणा कर दी है. शो का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है जिसमें केके मेनन नजर आ रहे हैं. स्पेशल ऑप्स पहले सीजन को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता था.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल ऑप्स 1.5 सीरीज साल 2001 से कहानी शुरु होगी जिसमें ये दिखाया जाएगा कि हिम्मत सिंह आरएंडएडब्ल्यू एजेंट कैसे बनते है और कैसे एक अलग ऑपरेशन के लिए वो चुने जाते है. इसी के साथ ये वेब सीरीज इसी साल रिलीज की जाएगी. स्पेशल ऑप्स की शूटिंग भारत में और अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय में की जाएगी. स्पेशल ऑप्स 1.5 में दर्शकों को भरपूर एक्शन-ड्रामा देखने को मिलेगा. इस सीरीज को लेकर डायरेक्टर नीरज पांडे और केके मेनन भी अपनी राय देते है.





एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर नीरज पांडे कहते है कि, ‘स्पेशल ऑप्स को सभी से बहुत प्यार मिला था. इसमें सभी किरदारों और कलाकारों ने बेहतरीन काम किया था. दर्शकों की मांग थी कि हम अपने इस सफर को आगे बढ़ाएं. अब हम इस सीरीज का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं.’ वहीं केके मेनन ने कहा कि, अगर आपको लगता हैं कि आपने हिम्मत सिंह का सबसे अच्छा रूप देखा तो आप स्पेशल ऑप्स 1.5 का इंतजार कीजिए. यह उसके विकास की जबरदस्त कहानी है.’