Safed Look Poster unveiled at Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. कान्स के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड हस्तियां अपने लुक्स से धमाल मचाए हुए हैं. जिसमें से एक नाम मीरा चोपड़ा का भी है. डायरेक्टर संदीप सिंह ने अपनी फिल्म सफेद का लुक पोस्टर कान्स के मंच पर रिवील किया है. और इस पोस्टर को रिवील करने खुद सुरों के सरताज ए आर रहमान कांस के मंच पर पहुंचे. पोस्टर लांच पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. डायरेक्टर संदीप से लेकर लीड एक्टर भी अपनी इस फिल्म के पोस्टर को कांस के मंच पर रिवील करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आए.



इस फिल्म की कहानी इस दुनिया के ऐसे सच से पर्दा उठाएगी जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. पोस्टर लांच पर पहुंचे ए आर रहमान ने लुक को रिवील करते हुए कहा, ''मैने इस फिल्म का टीजर देखा है. ये काफी दमदार, कलरफुल और बेहद जरूरी मैसेज शेयर करता है. मैं पूरी टीम को दिल से शुभकामनाएं देता हूं.. ऑल द बेस्ट..''







तो वहीं सफेद से फिल्मी जगत में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे संदीप ने कहा,'' ये मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. म्यूजिक इंडस्ट्री के महानायक ए आर रहमान ने कान्स पर सफेद का पोस्टर लॉन्च किया, मैं काफी खुश और एक्साइटेड हूं...''


यह भी पढ़ें


Junior NTR Birthday: जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 100 करोड़, पत्नी की साड़ी की कीमत भी कर देगी हैरान!


Kartik Sara Affair: सारा अली खान से अफेयर की खबरों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, खुद कह दी इतनी बड़ी बात!