बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'मुंबईकर' का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस फिल्म में इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार विजय सेथूपति और 'मिर्जापुर' वेब सीरीज से अलग पहचान बनाने वाले विक्रांत मेस्सी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फिल्म 'मुंबईकर' का फर्स्ट लुक जारी करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में करण जौहर ने निर्देशक संतोष सिवान के साथ-साथ अभिनेता विजय सेथूपति, विक्रांत मेस्सी, संजय मिश्रा, रणवीर शोरी औऱ सचिन खेड़ेकर को फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

अपने एक और ट्वीट में करण जौहर ने कहा है कि वह इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म में सिनेमा जगत के दो बड़े चेहरे साथ काम कर रहे हैं जिन्हें वह बेहद पसंद करते हैं. उनका कहना है कि वह सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान और विजय सेथूपति के काम की काफी सराहना करते हैं.

बता दें कि फिल्म में विजय सेथूपति और विक्रांत मेस्सी के अलावा संजय मिश्रा, रणवीर शोरी और सचिन खेड़ेकर भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं फिल्म का निर्देशन संतोष सिवान कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता और निर्देशक करण जौहर हैं. करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें

ये है सोनू सूद की ज़िंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट, भावुक होते हुए एक्टर ने खुद किया खुलासा

मलाइका और अर्जुन की रोमांटिक तस्वीर देख करीना कपूर ने पूछा ऐसा सवाल, अब हो रही है चर्चा