पहले गोविंदा-करिश्मा, फिर वरुण-सारा और अब इन्होंने “हुस्न है सुहाना” गाने को किया रीक्रिएट, यामी गौतम की हमशक्ल ने मचा दी धूम
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 10:12 PM (IST)
हाल ही में वरुण धवन(Varun Dhawan) और सारा अली खान(Sara Ali Khan) को ले कर भी इस फिल्म का रीमेक हुआ जिसमें भी ये गाना था. और वहीं अब इस गाने पर एक और डांस वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें यामी गौतम(Yami Gautam) की हमशक्ल खूब धमाकेदार डांस कर रही हैं.
source - youtube
“हुस्न है सुहाना”(Husn Hai Suhana) 90 के दशक का ऐसा गाना है जो तब भी हिट था और आज भी है. 1995 में रिलीज हुई गोविंदा(Govinda) और करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) स्टारर कुली नं 1(Coolie No. 1) के इस गाने पर लोग खूब डांस करते हैं. हाल ही में वरुण धवन(Varun Dhawan) और सारा अली खान(Sara Ali Khan) को ले कर भी इस फिल्म का रीमेक हुआ जिसमें भी ये गाना था. और वहीं अब इस गाने पर एक और डांस वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें यामी गौतम(Yami Gautam) की हमशक्ल खूब धमाकेदार डांस कर रही हैं. रीक्रिएट हुआ हुस्न है सुहानाएक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दमदार कोरियोग्राफी के साथ इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. वीडियो में मेल्विन लुइस और संदीपा धर(Sandeepa Dhar) हैं. इस वीडियो को यू ट्यूब पर 25 दिसंबर, 2020 को ही अपलोड किया गया था. और अब ये लोगों को इंतना पसंद आ रहा है. कि इसे इतने कम वक्त में 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं खूब शेयर भी किया जा रहा है. हुबहू यामी गौतम की तरह दिखती हैं संदीपा धरवहीं बात अगर करें संदीपा धर की जो इस गाने में नज़र आ रही हैं. तो वो बिल्कुल यामी गौतम की तरह दिखती हैं. उनका चेहरा काफी हद तक यामी गौतम से मिलता है. इस वीडियो में भी कई बार अहसास होता है कि शायद यामी ही ये डांस कर रही हैं. वैसे आपको बता दें कि संदीपा धर एक फिल्म एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2010 मे इसी लाइफ में फिल्म से डेब्यू किया था. और इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर की बेस्ट फीमेल डेब्यू की कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया गया था. इसके अलावा उन्होंने दबंग 2 में कैमियो भी किया था. गोविंदा - करिश्मा पर फिल्माया गया है ऑरिजिनल सॉन्गये गाना सबसे पहले गोविंदा और करिश्मा पर फिल्माया गया है. इस गाने को चंदना दीक्षित और अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया था. और बोल लिखे थे समीर ने. फिल्म 1995 में रिलीज़़ हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी. इसके निर्देशक थे डेविड धवन. 25 सालों बाद अब डेविड धवन ने अपने बेटे के साथ इस फिल्म को दोबारा बनाया जो 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज़ हुई है. ये भी पढ़ें ः जेसीबी पर चढ़कर क्या ढहाने निकलीं सनी? फैंस बोले ‘Sunny Leone जी की जय’