सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने जब से बॉलीवुड में एंट्री ली है तब से लेकर आज तक उनकी केवल स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी ही देखने को मिली है. उन्होंने अपनी जिंदगी में चाहे कोई भी फैसला लिया केवल खुद के दम पर और खुद के बलबूते लिया. चाहे वो फैसला बॉलीवुड में एंट्री का था. असफल फिल्में चुनने का या फिर 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी का. जी हां….ये हैरानी वाली बात ही थी कि जिस वक्त सैफ अली खान ने अमृता सिंह(Amrita Singh) ने शादी का फैसला किया वो उस वक्त केवल पटौदी परिवार के सदस्य थे. उनकी अपनी कोई खास पहचान नहीं थी. लेकिन फिर उनमें अपने फैसले लेने और उन्हें झेलने की हिम्मत उनमें जरुर थी.
13 साल बड़ी अमृता से कर ली थी शादी
21 साल की उम्र में इंसान केवल अपने करियर के बारे में ही सोचता है वो कुछ बनने की इच्छा रखता है, दौलत और शोहरत कमाने की इच्छा रखता है. सैफ अली खान के भी वही सपने थे लेकिन जैसे ही वो इन सपनों को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में आए उनकी जिंदगी में एंट्री हुई अमृता सिंह की. और उन्हें देखते ही सैफ दिल दे बैठे. खास बात ये थी कि उन्होंने किसी चीज़ की परवाह नहीं की. न ज़माने की, न परिवार की और न ही खुद की और हर बंधन को दरकिनार करते हुए गुपचुप अमृता से शादी रचा ली. जब पटौदी परिवार को इसकी भनक लगी तो वो बेहद नाराज़ हुए बावजूद इसके सैफ ने अमृता का हाथ थामे रखा. और धीरे धीरे करियर में भी मुकाम हासिल कर लिया.
खुद के दम पर लिया तलाक का फैसला
जब अमृता सिंह के साथ रिश्ते बिगड़ने लगे तो उन्होंने तलाक जैसा कठिन फैसला करने में भी देर न लगाई. एक साथ रहकर एक दूसरे के जीवन को नरक बनते देखने से बेहतर उन्होंने अलग होना ठीक समझा और 2004 में दोनों अलग हो गए.
10 साल छोटी करीना पर आया दिल
तलाक के लगभग 4 सालों बाद सैफ अली खान का दिल फिर धड़का और इस बार अपने से 10 साल छोटी लड़की के लिए. वो कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर थीं और जो उस वक्त जब वी मेट जैसी फिल्म देकर सुपरस्टार की श्रेणी में आ चुकी थीं. 2008 में टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ का दिल करीना पर आ गया. धीरे धीरे करीना भी सैफ को पसंद करने लगीं. उस वक्त भी इस रिश्ते को लेकर खूब बातें हुईं लेकिन सैफ ने न पहले किसी के बारे में सोचा और न तब जब करीना के साथ वो रिलेशनशिप में थे. साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. इनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं और ये कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश है.
ये भी पढ़ेंः मनोज बाजपेयी ने 'भोंसले' के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड, भावुक होकर कही ये बात