Female Based Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को हर तरह का कॉन्टेंट देखने को मिलता है इसकी वजह से हर कोई इन पर सीरीज (Web Series) और फिल्में देखना पसंद करता है. वेब सीरीज में कलाकारों को फिल्मों की तुलना में ज्यादा एक्सपोजर मिलता है. जिसे वो डिसर्व भी करते हैं. वेब सीरीज में फीमेल एक्ट्रेस को ज्यादा एक्सपोजर मिलता है जिसकी वजह से वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग फैंस को दिखा पाती हैं. बीते कुछ समय में कई वेब सीरीज ऐसी बनी हैं जिनमें फीमेल एक्ट्रेस (Female Actress) पर फोकस किया गया है. ये कलाकार मजबूत किरदार निभाती हुई नजर आई हैं. ज्यादातर फिल्मों में और वेब सीरीज में मेल एक्टर पुलिस के किरदार में नजर आते हैं. मगर अब कई सारी सीरीज आ गई हैं जिसमें महिलाएं पुलिस का किरदार निभाती नजर आईं हैं. आइए आपको ऐसी ही कुछ फीमेल ओरिएंटेड कॉप वेब सीरीज (Female Bases Cop Web Series) के बारे में बताते हैं.
दिल्ली क्राइमसाल 2012 में हुए दिल्ली गैंग रेप पर दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) बनाई गई है. इस सीरीज को दुनियाभर में खूब सराहा गया है. इस वेब सीरीज में शेफाली शाह (Shefali Shah) दिल्ली पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं थीं. वेब सीरीज में वह एक मजबूत किरदार में नजर आईं थीं. वह अपनी टीम के साथ इस केस को टैकल करती नजर आईं थीं.
ग्रहणनॉवेल चौरासी (Chaurasi) पर वेब सीरीज ग्रहण बनाई गई थी. इस सीरीज में जोया हुसैन ने एस पी अमृता सिंह का किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग बहुत शानदार थी. जोया ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था.
फ्लैशह्यूमन और सेक्स ट्रैफकिंग पर बनी इस सीरीज में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने एक एसपी ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस सीरीज में स्वरा के रोल की काफी तारीफ हुई है. इस सीरीज को एमेजॉन प्राइम पर देखा जा सकता है.
जमताराये क्राइम ड्रामा वेब सीरीज एक रियल लाइफ से प्रेरित है. इस सीरीज में मोनिका पनवर लीड रोल में नजर आईं थीं. उन्होंने इंपेक्टर डॉली साहू का किरदार निभाया था. जो कि एक रियल लाइफ ऑफियर जया रॉय से प्रेरित है.