The Legend Of Maula Jatt Release In India : फवाद खान और माहिरा खान स्टाट ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ये फिल्म पाकिस्तान में तो मेगा ब्लॉक बस्टर साबित हुई ही है वहीं इसने ग्लोबली भी काफी शानदार परफॉर्म किया है. वहीं ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के भारत में रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ये फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म की रिलीज भारत में टाल दी गई है.


क्यों पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज टली
आईनॉक्स के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 30 दिसंबर के लिए रिलीज को कैंसिल कर दिया है और अभी तक कोई नई रिलीज तारीख शेयर नहीं की गई है. अधिकारी ने कहा, "ज़ी स्टूडियोज ने द लेजेंड ऑफ़ मौला जट्ट के राइट्स हासिल कर लिए थे क्योंकि वे फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन कुछ सेक्शन के विरोध की वजह से फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया है.


 






MNS नेता ने फिल्म की रिलीज कैंसिल होने पर जताई खुशी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता और उनकी सिनेमा शाखा के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज को रद्द करने के बारे में ट्वीट किया और लिखा, "राज ठाकरे की चेतावनी का असर! मनसे की चेतावनी के बाद अब पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की स्क्रीनिंग पूरी तरह रद्द कर दी गई है. राज्य में ही नहीं बल्कि देश में कहीं भी यह फिल्म अब रिलीज नहीं होगी.'उन्होंने आगे कहा, 'फिर अगर किसी के मन में पाकिस्तानी कलाकारों के लिए प्यार का भाव है तो उसके लिए ये एक चेतावनी ही काफी है. मनसे आंदोलन की इस जीत के लिए मेरे सभी साथियों को हार्दिक बधाई.


पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है
बता दें कि ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 1979 की कल्ट क्लासिक टाइटल ‘मौला जट्ट’ का एक मॉर्डन-एडेप्टेशन है. ये फिल्म पाकिस्तान में 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और फिल्म जल्द ही, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'