Fatima Sana Shaikh to feature in Sam Bahadur with Vicky Kaushal: साल 2017 में फिल्म मेकर मेघना गुलजार और रोनी स्क्रूवाला ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट की थी. इसके लगभग दो साल बाद यह पता चला कि फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसी साल अप्रैल में फिल्म को इसका टाइटल भी मिला और वो है 'सैम बहादुर' (#SamBahadur).

Continues below advertisement

Continues below advertisement

अब इस फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघना गुलजार की इस फिल्म में अब फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की एंट्री हो गई है. फिल्म 'सैम बहादुर' में एक अहम भूमिका निभाने के लिए फातिमा से संपर्क किया गया है, जिसके लिए उन्होंने हामी भी भर दी है. इस बीच, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है, और अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.

सैम मानेकशॉ के रूप में विक्की का पहला लुक 2019 में सामने आया था. इस फिल्म के अलावा विक्की के पास 'अश्वत्थामा' भी है. साथ ही विक्की कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ शशांक खेतान की फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी दिखाई देने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः

क्या उम्मीद से जल्दी तैयार हो रही है Rohit Shetty की फिल्म Golmaal 5? Shreyas Talpade ने दिया बडा Hint

रांझा रांझा करदी वे मैं आपे रांझा होई, खूबसूरत पलों में कैद होकर रह गया Sidnaaz का रिश्ता, Video देख आ जाएंगे आंखों में आंसू