Nakuul Mehta Son Sufi First Photos: नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और जानकी पारेख (Jankee Parekh) सात महीने पहले ही माता पिता बने थे और ये खुशी उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की थी. अब बेटे के सात महीने के होने पर उसकी पहली वीडियो एक्टर ने शेयर की है. और यकीन मानिए इस वीडियो में नकुल के लाडले की क्यूटनेस देख आप भी फिदा हो जाएंगे. नीली नीली आंखें और गोरा गोरा मुखड़ा जिसे कोई भी देखे तो दिल हार बैठे. सात महीने के बेटे का नाम नकुल ने सूफी रखा है. आइए दिखाते हैं सूफी (Sufi) की पहली वीडियो.
ये सूफी की अलग अलग तस्वीरों की कोलाज वीडियो है जिसे नुकल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. सूफी की मासूमियत और क्यूटनेस इन तस्वीरों में देखते ही बन रही है. और वो काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. इस कोलाज वीडियो को शेयर करते हुए नकुल मेहता ने लिखा – मैं सूफी हूं और सात महीने का हूं. आखिरकार आपसे मिलकर बहत अच्छा लगा. इससे पहले भी नकुल बेटे की कई तस्वीर शेयर करते रहे हैं लेकिन हर बार उनका चेहरा छिपा होता था वहीं अब नकुल ने बेटे का मुखड़ा दिखा दिया है.
बड़े अच्छे लगते हैं 2 में आ रहे हैं नजरनकुल मेहता की बात करें तो वो पिता बनकर काफी खुश तो है हीं साथ ही इन दिनों वो बड़े अच्छे लगते हैं 2 सीरियल में नजर आ रहे हैं. 30 अगस्त को ही इस सीरियल की शुरुआत हुई है. जिसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी दिशा परमार के साथ जमी है और दोनों ही फिर से काफी पसंद किए जा रहे हैं. इससे पहले दोनों को प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में साथ देखा गया था और फैंस को इनका काम पसंद भी आया था. ये दोनों का पहला शो था जो हर किसी को खूब पसंद आया. कई साल बाद अब फिर से ये जोड़ी छोटे पर्दे पर नजर आई है.
ये भी पढ़ेंः Ishqbaaz फेम Nakul Mehta बने पापा, दिखाई बेटे की पहली झलक