फैशन गुरु के रूप में मलाइका अरोड़ा ने हमेशा ही फैंस को इम्प्रेस किया. 'मुन्नी बदनाम हुई' स्टार हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बना देती हैं. वहीं, कई बार उन्हें इंडियन लुक में स्पॉट किया गया है. चाहे वह रैंप पर हों, घर पर हों, या किसी शादी की मेहमान बनी हों, वो अपने इंडियन लुक को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटतीं. इसीलिए आज आपको उनके बेस्ट एथनिक लुक के दर्शन करवाने वाले हैं.

मनीष मल्होत्रा ​​की इस हाई-शाइन साड़ी को मलाइका अरोड़ा ने ब्राउन और सेल्फ सेक्विन एम्ब्रायडरी वाली साड़ी का चुनाव किया. उन्होंने इसे सिल्क ब्लाउज़ और मिरर वर्क वाली ज्वैलरी के साथ जोड़ा और शानदार लुक दिया. 

इस बार मलाइका ने एक लहंगा सेट पहना जिसपर कढ़ाई की गई थी. इस खूबसूरत लहंगे को उन्होंने स्ट्रैपलेस सीक्विन्ड गोल्ड ब्लाउज़, मैचिंग दुपट्टे और चोकर के साथ पूरा किया था.

इस साड़ी में मलाइका की खूबसूरती देखने लायक थी. उन्होंने एक लाल रंग की साड़ी पहनी जिसे नीले रंग में ज्यामितीय पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया था. उन्होंने इस लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी और ब्लैक क्लोज-नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया था.

यह भी पढ़ेंः