Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बॉन्ड को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं. नए एपिसोड में करण कुंद्रा को तेजस्वी से दूसरे कंटेस्टेंट विशाल कोटियन के साथ फ्रेंडशिप को लेकर सवाल करते देखा जा सकता है. अब करण की इस हरकत पर बिग बॉस फैंस उन्हें पोसेसिव होने के चलते कबीर सिंह से कम्पेयर कर रहे हैं. 


बता दें कबीर सिंह फिल्म थी जो कि शाहिद कपूर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. जिसमें कबीर सिंह का कैरेक्टर काफी पोसेसिव और अग्रेसिव था. 






मंगलवार के एपिसोड में करण तेजस्वी से विशाल के लिए उनके सॉफ्ट कॉर्नर पर सवाल करते हैं. तेजस्वी फिर उन्हें समझाती है कि वो पहले दिन से विशाल की दोस्त है. करण फिर कहते हैं, ''तेरे को उसमे ऐसा क्या दिखा है? जब तुझे मालूम है कि सबके बारे में वो बकवास करता है.'' इस पर तेजस्वी उन्हें समझाती है, ''मैं लोगों की कही सुनी बातों पर रिएक्ट करने वालों में से नहीं हूं. तुझे मैं सही लगूं या ना लगूं, मुझे पता है कि मैं सही हूं. अल्टीमेटली ये तेरे ऊपर है. तुझे जो सोचना है तू वो सोच और तुझे जो करना है वो तू कर.''




इसके बाद तेजस्वी अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहती हैं कि वो अपने पार्टनर के लिए ऐसा कभी सोच भी नहीं सकती और वो करण की इस हरकत से काफी निराश हुई हैं. इसके बाद करण कहते हैं, ''अगर तू ऐसा रिएक्ट करेगी तो मैं दूर चला जाऊंगा.'' जिसपर तेजस्वी कहती है कि वो भी फिर दूर चली जाएंगी. अब सोशल मीडिया पर फैंस करण के इस बर्ताव को सस्ता कबीर सिंह बता रहे हैं.  


4chan Scandal: 2014 में हैकर्स ने ऐसा क्या किया था जो आज तक सदमे में हैं ऑस्कर विनर Jennifer Lawrence?


Rakul Preet Singh ने Jackky Bhagnani के साथ अपनी शादी की योजना को लेकर की बात