हिंदी और मराठी फिल्मों के साथ-साथ रंगमंच के मशहूर एक्टर रवि पटवर्धन का कार्डियक अरेस्ट की वजह से 84 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. रवि पटवर्धन पिछले काफी समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे. शनिवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
खलनायक की भूमिका में हुए मशहूर
1970 के दशक में करियर शुरू करने वाले रवि पटवर्धन ने 200 से ज्यादा फिल्मों, टीवी शो और नाटकों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि वे खलनायक की भूमिका में ज्यादा मशहूर हुए. उनकी चर्चित हिंदी फिल्में में तेजाब है. इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे. रवि पटवर्धन ने झांझर, बंधन और यशवंत जैसी फिल्मों में भी काम किया.
इंडस्ट्री में शोक की लहर
उनके निधन की खबर से हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. पटवर्धन के टीवी शो अगरबाई ससुबाई के निर्माता सुनील भोसले ने उनकी मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे पंद्रह दिन पहले ही बात की थी क्योंकि हमें अपने शो की शूटिंग शुरू करनी थी. कोविड -19 प्रतिबंधों की वजह से, हमने कहानी में कुछ इस तरह से बदलाव किए थे कि वह घर से शूट कर सकते थे. सुनील ने बताया कि रवि पटवर्धन अंत तक शूटिंग कर रहे थे. लेकिन बढ़ती उम्र में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की वजह से उनकी मौत हो गई. फरवरी में भी उन्हें दो हार्ट अटैक आए थे लेकिन वह ठीक हो गए थे. ”
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने जिम में इंटेंस वर्कआउट का Video किया शेयर, मिले 15 लाख से ज्यादा Views