एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी बेबाक डायलॉग डिलवरी और उनसे जुड़े कुछ मशहूर किस्सों के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक किस्सा है शत्रुघ्न और एक्ट्रेस रीना राय का जिनके अफेयर के किस्से एक दौर में इंडस्ट्री में जमकर सुने और सुनाए जाते थे. बताया जाता है कि एक्ट्रेस रीना राय से शत्रुघ्न के कथित अफेयर की बात उनकी पत्नी पूनम चंडीरामणि सिन्हा भी जानती थीं बावजूद इसके उन्होंने इसे कभी अन्यथा नहीं लिया. हालांकि, अखबार में आने वाले शत्रुघ्न और रीना रॉय की अफेयर की ख़बरें पूनम को अन्दर तक झकझोर जाया करती थीं.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शत्रुघन और रीना रॉय फिल्म ‘मिलाप’ के सेट्स पर पहली बार मिले थे. कहा जाता है कि इसके बाद आई फिल्म कालीचरण से दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया था.खुद शत्रुघ्न ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपने इस रिश्ते को कबूलते हुए कहा था कि वह रीना के साथ 7 सालों तक रिश्ते में रहे थे और रीना रॉय के शुक्रगुज़ार रहेंगे क्योंकि उन्होंने अपने जीवन के बेशकीमती 7 साल उनके साथ बिताए हैं.



आपको बता दें कि परिवार की समझाइश के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय से दूरी बना ली थी. आगे चलकर रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से निकाह कर लिया था और इस तरह शादीशुदा शत्रुघ्न के इस लव अफेयर पर हमेशा-हमेशा के लिए फुल स्टॉप लग गया था.